
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का छमाही मुआयना (अर्द्धवार्षिक निरीक्षण) किया गया। उन्होने कोतवाली में लगी सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण करने के पश्चात कोतवाली रुद्रप्रयाग के आवासीय, अनावासीय भवनों, बैरकों, बालमित्र थाना कक्ष एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई सही पायी गयी। कोतवाली रुद्रप्रयाग को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं मालखाने का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे लम्बित मालों का निस्तारण किये जाने हेतु उपस्थित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया। थाने को आवंटित शस्त्रों का निरीक्षण पर शस्त्रों का रख-रखाव एवं साफ-सफाई सही पायी गयी। उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैंण्डलिंग करायी गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को सभी कार्मिकों से नियमित रूप से शस्त्रों की हैंण्डलिंग कराये जाने एवं साप्ताहिक रूप से श्रमदान कर कोतवाली परिसर एवं कोतवाली को आवंटित शस्त्रों की साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कोतवाली कार्यालय में संचालित सीसीटीएनएस पोर्टल एवं अन्य संचालित हो रहे ऑनलाइन पोर्टलों एवं कोतवाली अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आवंटित आपदा प्रबंधन उपकरणों का निरीक्षण कर इनकी हैंडलिंग की जानकारी ली गई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि, जनपद में व्यवस्थित एस.डी.आर.एफ. के माध्यम से कोतवाली में नियुक्त कार्मिकों को आपदा उपकरणों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करायी जाए। थाने को आवंटित क्राइम किट बॉक्स का प्रयोग किये जाने तथा इससे सम्बन्धित जिन उपकरणों की बदली की जानी है के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरान्त कोतवाली रुद्रप्रयाग पर नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त कार्मिकों से उनकी बीट के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। निर्देशित किया गया कि, सभी कार्मिक अपने बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर अपने प्रभारी उपनिरीक्षक सहित अपने कोतवाली प्रभारी को अवगत करायेंगे। उपस्थित प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि बीट में नियुक्त कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनको टास्क आवंटित किया जाये तथा उनकी बीट बुक का निरन्तर सत्यापन किया जाये। आगामी समय में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत सभी कार्मिकों को आम जनता के साथ मधुर व्यवहार रखे जाने तथा अपने कर्तव्य को पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित कार्मिकों से उनकी समस्यायें जानी गयीं, किसी के द्वारा कोई समस्या होना नहीं बताया गया। थाने पर नियुक्त प्रभारी निरीक्षक सहित सभी उपनिरीक्षकों व अपर उपनिरीक्षकों को आवंटित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निदेशित किया गया कि, लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें, तथा मुख्यालय, परिक्षेत्र व जनपद स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में सार्थक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, चौकी प्रभारी घोलतीर जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी जवाड़ी यशपाल सिंह, चौकी प्रभारी जखोली विनोद कुमार, अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सहित कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा।