
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

आज उक्रांद महंगानगर की एक बैठक कचहरी स्थित एडवोकेट विजय कुमार बौड़ाई के कार्यालय में हुई। जिसमें राजधानी देहरादून में वर्तमान में अवैध पार्किंग एवं वसूली पर हो रही कालाबाजारी पर चर्चा हुई जिसमें महानगर देहरादून अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य बने पच्चीस वर्ष हो गए हैं पार्किंग जैसा मामूली मुद्दा दोनों दलों की सरकार हल नहीं कर पाई है। आज आलम यह है राजधानी देहरादून में आप कहीं भी जाए हर ओर सार्वजिंक स्थान पर शुल्क की रसीद लेकर व्यक्ति खड़े मिल रहे जिसकी वैधता का जैसे ठेकेदार एवं उसका क्षेत्र का कोई प्रमाण उन स्थानों पर आने बाशिंदों को नहीं मिलता इससे ऊहापोह की स्थिति बन जाती हैं, और शुल्क की रसीद काट कर थमा दी जाती है। महानगर उपाध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने कहा कि धामी सरकार का यह आलम है, कचहरी और अस्पतालों में आने वाले पीड़ितों के लिए शुल्क की मार झेलनी पड़ रही है सरकार अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती तब जनता को जागरुक करेंगे और एक जनहित में लड़ाई की रूप रेखा तय की जाएगी इस अवसर पर एस एन विष्ट, शशि बेदवाल, रमा चौहान आदि मौजूद रहे।