
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

उत्तराखंड के कई जिलों में बुधवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. कुछ इलाकों में तो आपदा जैसे हालत बन गए।
चमोली:उत्तराखंड में बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर बाद कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बारिश और ओलावृष्टि के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं चमोली जिले के थराली में बड़ा नुकसान भी हुआ है. थराली में रामलीला मैदान के पास गदेरा बारिश के बाद उफान पर आ गया था. इस वजह से पहाड़ी से काफी मलबा नीचे आया. इस मलबे में कई वाहनों के दबे होने की सूचना हैं. इसके अलावा कुछ सड़कों भी अवरुद्ध हुई हैं.थराली में बुधवार को आई आसमानी आफत ने जमकर कहर बरपाया. रामलीला मैदान के पास पहाड़ी से बारिश के बाद बड़ी मात्रा में मलबा आया. बताया जा रहा है कि इस मलबे में कई गाड़ियां दब गई. गनीमत रही कि गाड़ियों में उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसलिए किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। थराली के अलावा कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की टीम ने खोल दिया है. बताया जा रहा है कि थराली देवाल मोटरमार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है, जो कल गुरुवार को ही खुलने की उम्मीद है. इसके अलावा पुलिस-प्रशासन की टीम आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है।