उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
मंडियों में पके-पके लाल टमाटर देख किसका मन नहीं ललच जाता. पके टमाटर का टेस्ट ही अलग होता है. लेकिन इन्हें खरीदने से पहले जरा ये वीडियो देख लें,पहले के समय में लोग लंबी उम्र जीते थे. उन्हें किसी तरह की बीमारियां नहीं होती थी. खेतों से तोड़ कर सीधे ही सब्जियां खाई जा सकती थी. इन्हें काफी प्राकृतिक तरीकों से उगाया जाता था. ना केमिकल का उपयोग होता था ना किसी तरह के रसायन का. खाद के नाम पर गाय का गोबर डाला जाता था. इस वजह से लोगों को हेल्थ इश्यू नहीं होते थे. लेकिन समय के साथ किसानी का तरीका बदलता चला गया।
कम मेहनत में ज्यादा कमाई के लालच में किसानों ने खेत में जमकर केमिकल्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया. फसलों को कीड़ों से बचाने के नाम पर या फिर लंबे समय तक स्टोरेज के लिए इनमें कई तरह की दवाइयां मिलाई जाती है. ऐसे में अगर सब्जियों और फलों को अच्छे से ना धोया जाए तो ये मौत का सामान बन जाता है. इन्हें खाना यानी मौत को दावत देना. सोशल मीडिया पर पहले अंगूर और अब टमाटर को केमिकल में डुबोते किसान का वीडियो शेयर किया गया।
