
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

बाजपुर से बजरी लेकर जा रहे एक डंपर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। एनएच 74 पर बने तिराहों पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से लाेगों में रोष है। नागरिकों ने हाईवे के इन तिराहों पर पुलिस की डयूटी लगाने व हाईवे पर बनी सर्विस लेन पर खड़े डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।इन स्थानों पर आये दिन दुर्घटनाये घट रही हैं। हाईवे पर सर्विस लेन पर अवैध रुप से वाहनों ने कब्जा कर रखा है। आदित्य चौक से पुलभटटा थाने तक सर्विस लेन पर वाहन स्वामियों और वर्कशाप खोलकर बैठे मिस्त्री कब्जा किए हुए हैं। लोगों ने पुलिस से सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। इधर खतरनाक बन चुके तिराहों पर पुलिस डयूटी ना होने से भी दुर्घटनाओं को बड़ावा मिल रहा है। अंबेडकर चौक पर लाल हरी बत्तियां तो लगी लेकिन सालों से इन्हे शुरु नही किया गया। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी के प्रयास से अंबेडकर चौक का कट बंद करने की योजना तो बनी लेकिन अभी तक यह पूरी नहीं हो सकी है। किच्छा क्षेत्र से गुजरने वाले हाइवे पर लगातार हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। 28 मार्च को हाईवे पर शंकर फार्म के निकट पिथौरागड़ से मुरादाबाद जा रही स्कार्पियों कार एक पुलिया में गिर गई थी। इसमें बबिता निवासी पिथौरागढ़ की मौत हो गई थी और पांच घायल हो गए। दूसरे दिन इसी स्थान पर एक पिकप की टक्कर की चपेट में दो सगे भाईयों की मौत हो गई थी। इधर आम्बेडकर चौक पर ग्राम शांतिपुरी निवासी एक स्कूटी सवार दंपती को डंपर ने टक्कर मार दी थी और इसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई थी।