
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

उत्तराखंड की बेटी ने रचा इतिहास,99.9 प्राप्त कर पास की नेट जेआरएफ की परीक्षा
चंपावत जिले की होनहार बेटी, सोनल पांडे ने अपनी अटूट मेहनत और लगन के दम पर अर्थशास्त्र विषय की प्रतिष्ठित नेट जेआरएफ परीक्षा में अद्वितीय सफलता हासिल की है! स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की इस कठिन परीक्षा में 99.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। यह देखकर अत्यंत गर्व होता है कि आज हमारी बेटियां शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं और नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। सोनल की यह शानदार उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता और अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने सोनल को महाविद्यालय की एक अत्यंत मेधावी छात्रा बताया है। सोनल ने इससे पहले यूसेट परीक्षा भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी। अपनी बेटी की इस असाधारण सफलता पर सोनल के माता-पिता, श्री जीवन पांडेय और श्रीमती चंद्रप्रभा पांडेय, फूले नहीं समा रहे हैं। सोनल पांडे ने अपनी सफलता का श्रेय डॉ. अर्चना त्रिपाठी को दिया है, जिन्हें वह अपनी प्रेरणा मानती हैं। आइए, हम सब मिलकर इस प्रतिभाशाली बेटी की इस शानदार उपलब्धि को सलाम करें और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दें! आपकी मेहनत और लगन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, सोनल।