उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
वीकेंड के समय नैनीताल में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है, ऐसा लगता है सारे टूरिस्ट बस नैनीताल ही घूमने आ रहे हैं, यहां बनती है फिर जाम की स्थित। अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं, तो कुछ टिप्स हैं जिनका ध्यान रखना आपको जरूरी है।
जैसे ही वीकेंड आता है, वैसे ही हम हिल स्टेशन जाने की सोचने लगते हैं, क्योंकि गर्मियों का मतलब है ठंडी जगह और ठंडी जगह का मतलब है पहाड़ियां, जिसे आप या तो हिमाचल में देख सकते हैं या फिर उत्तराखंड में। और अभी तो बार-बार लॉन्ग वीकेंड भी आ रहा है, ऐसे में पर्यटक दिल्ली के आसपास वाले हिल स्टेशन सबसे ज्यादा जा रहे हैं, अगर बात करें नैनीताल की तो ये तो लोगों का मानों दूसरा ससुराल बन चुका है। जैसे ही दो या तीन दिन की लगातार छुट्टियां पड़ती हैं, लोग नैनीताल निकल पड़ते हैं।
