
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 17 लाख के करीब पहुंच गया है। रविवार शाम तक यमुनोत्री धाम में 278085, गंगोत्री 300907, केदारनाथ 572813 और बदरीनाथ धाम के लिए 503991 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। हेमकुंड साहिब के लिए अबतक 25159 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं, श्रद्धालुओं ने सर्वाधिक 15,81,733 रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल के ज़रिए ही कराया।