
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

‘मनीकंट्रोल हिंदी’ के मुताबिक, बाज़ार में मिलने वाले कई फलों को कैल्शियम कार्बाइड से पकाया जाता है। बकौल रिपोर्ट्स, कैल्शियम कार्बाइड के ज़रिए पकाए गए फलों को खाने से कैंसर, किडनी व लीवर से जुड़ी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे फलों में दाग-धब्बे अधिक और चमक ज़्यादा होती है व ये 2-3 दिन में काले पड़कर सड़ने लगते हैं।