
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि इस घटना का हाल में वीडियो वायरल हो रहा है। पांच युवकों ने मालदेवता क्षेत्र में यह वीडियो एक अप्रैल को बनाया था। उत्तराखंड में स्कूटर पर सवार होकर स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त ऐक्शन हुआ है। देहरादून में स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।स्कूटर पर सवार होकर पांच युवकों ने स्टंट किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों का स्कूटर सीज करने के साथ ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया पर स्टंट बाइकर्स पर दून पुलिस की पैनी नज़र,
स्टंट बाइकर्स पर एसएसपी देहरादून की लगातार कार्यवाही जारी, युवकों को लिया हिरासत में, स्कूटी सीज, रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि इस घटना का हाल में वीडियो वायरल हो रहा है। पांच युवकों ने मालदेवता क्षेत्र में यह वीडियो एक अप्रैल को बनाया था। पुलिस ने उसी दिन पांचों युवकों को पकड़ा। उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर स्टंटबाजी और दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के आरोप में कार्रवाई की गई।