
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की बारिश के आसार है। उत्तराखंड मौसम पर फिर अपडेट सामने आया है। बरसात के बाद दो दिन तक आसमान में धूल खिलने के बाद फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के उत्तराखंड पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश के पांच जिलों में 16 अप्रैल से बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की बारिश के आसार है। 15, 16 एवं 17 अप्रैल को इन जिलों में बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा 18, 19, 20 को प्रदेशभर में बारिश के आसार जताए गए हैं। उधर, सोमवार को देहरादून का तापमान 32.4 एवं न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर में 33.6 डिग्री सेल्सियस और 17.5 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 19.6 डिग्री सेल्सियस और 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी में 22.7 डिग्री सेल्सियस और 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह नई टिहरी में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। हालांकि कोई खास बारिश नहीं हुई, लेकिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक सप्ताह पहले पड़ी गर्मी से कुछ राहत मिली।
नैनीताल में छाए घने बादल
नैनीताल में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में घने बदल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला था जिसके बाद बीते दो दिन मौसम सामान्य बना हुआ था। हालांकि आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए थे। लेकिन आज सुबह से ही आसमान में घने बदल छाए हुए है जिसके चलते तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश से गरमी में भी ठंडक, लुढ़का पारा
पिथौरागढ़ में मौसम के बदले मिजाज के बाद लोगों को गर्मी में भी ठंडक महसूस हो रही है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद यहां तापमान में कमी देखने को मिली है। जिला मुख्यालय में 30 डिग्री अधिकतम पहुंचा तापमान अब सात डिग्री घट गया है। मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। इधर आसमान में बादल छाने से बारिश की भी संभावना बनी हुई है।