
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में पैकेज-1 के अंतर्गत आने वाली मुख्य सुरंग संख्या-01 नीर गड्ड से लेकर शिवपुरी तक हुई आर-पार, पैकेज-1 का निर्माण कर रही मैक्स इंफ्रा (ई) लिमिटेड के द्वारा ऋषिकेश के ढालवाला से लेकर शिवपुरी तक किया जा रहा है, विगत 7 मार्च 2025 में सुरंग-1 की आपातकालीन सुरंग आर-पार करने के बाद आज दिनांक 15-04-2025 को मैक्स इंफ्रा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के साकार होने की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। परियोजना की इस मुख्य सुरंग संख्या-01 की कुल लंबाई 10.85 कि0मी0 है, जिसमे से नीर गड्डु से लेकर शिवपुरी तक कुल लंबाई 5.25 कि0मी0 की इस सुरंग को अत्यधिक विषम भौगोलिक परिस्थियों में आर-पार किया गया है, निर्माण कार्य को गति देने के लिए नीरगड्ड से एस्केप और मुख्य सुरंग तक पहुँच बनाते हुए एडिट का निर्माण भी किया गया है। सुरंग संख्या-1 के पहाड़ की संरचना निर्माण की दृष्टि से ठोस पहाड़ वाली न हो कर पूर्ण रूप से गिट्टि-मिट्टी वाले पहाड़ की है, जिसमें पारंपरिक रूप से नियंत्रित विस्फोटकों का प्रयोग करते हुए कार्य किया जाना आसान नही है, एन०ए०टी०एम० तकनीक से इस कार्य को बहुत ही सावधानी पूर्वक सुरक्षा व समय के साथ पूरा किया गया है। सुरंग ब्रेक-थ्रू के इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव, पैकेज -1 के निदेशक अजय कुमार, मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा० लिमिटेड के सी०एम०डी० फणी कुमार रेड्डी, निदेशक विक्रम चौहाँन, वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा, महाप्रबंधक (प्लानिंग) संजय कुमार के अतिरिक्त के साथ साथ रेल विकास निगम लिमिटेड व पैकेज 1 पी०एम०सी० के सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने इस उपलब्धि को मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा०लिमिटेड के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत से उपजी सामूहिक उपलब्धि बताया, उन्होंने पी०एम०सी० व रेल विकास निगम लिमिटेड प्रबंधन को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनसे मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया।