उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट घोषित करने वाला है. ऐसे में 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं अब उच्च शिक्षा के लिए अच्छे कॉलेजों की तलाश कर रहे होंगे. इंटरमीडिएट के बाद छात्र अपने ही राज्य के प्रतिष्ठित कॉलेजों में कम फीस में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको उत्तराखंड की इन कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नाम बताने वाले हैं, जहां आप कम पैसों में अच्छी शिक्षा पा सकते हैं!
उत्तराखंड की गढ़वाल यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. बारहवीं के बाद यहां से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के कई कोर्स किए जा सकते हैं. उत्तराखंड के श्रीनगर में स्थित इस विश्वविद्यालय से आप सामान्य कोर्स के अलावा एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर, बी.फार्मा, होटल मैनेजमेंट (HM), मास कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं. हेमवती नंदन यूनिवर्सिटी में 51 से अधिक विभाग हैं। इनमें कई भाषा कोर्स के साथ-साथ उद्यानिकी, रिमोट सेंसिंग, टूरिज्म, बीटेक, होटल मैनेजमेंट, लॉ, कंप्यूटर साइंस जैसे व्यावसायिक कोर्स भी शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://hnbgu.ac.in/ पर जा सकते हैं!
अगर आप बारहवीं के बाद उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह कॉलेज उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित है और यहां से आप बीटेक, एमटेक जैसे तकनीकी कोर्स कर सकते हैं. इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1989 में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी पं. गोविंद बल्लभ पंत के सम्मान में की गई थी. यहां हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए आप कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://gbpiet.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं! उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है. यह विश्वविद्यालय राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित है और एग्रीकल्चर एवं इससे जुड़े कई कोर्स करवाता है. अगर आप इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषयों में न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है! इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही एडमिशन लिया जा सकता है. यहां विज्ञान, मानविकी और कृषि क्षेत्र में कई स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और पीएचडी कोर्स उपलब्ध हैं. अधिक जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gbpuat.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं!राज्य की राजधानी देहरादून की दुधली रोड पर दून विश्वविद्यालय स्थित है! इसकी स्थापना साल 2005 में की गई थी. इसका पहला एकेडमिक सत्र मई, 2009 से शुरू हुआ था. यहां आप तकनीक, फिजिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंस, मैनेजमेंट के अलावा आप लैंग्वेज कोर्सेज भी कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए https://doonuniversity.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं!
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में साल 1847 में ‘थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग’ के नाम से एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई थी. इसे विशेष रूप से गंगा नहर के निर्माण के लिए अधिकारियों और सर्वेक्षणकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बनाया गया था. साल 2001 में इस संस्थान को IIT रुड़की का दर्जा दिया गया. यहां प्रवेश पाने के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने होते हैं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में दाखिले के लिए लगभग 360 में से 230 से 280 अंक की आवश्यकता होती है, जबकि अन्य कम प्रतिस्पर्धी शाखाओं के लिए 130 से 250 अंक तक पर्याप्त हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.iitr.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं!
उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित है. शिक्षा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यहां कई कोर्स करवाए जाते हैं. हाल ही में संस्कृत विश्वविद्यालय ने बीएड में इच्छुक स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं. 24 मई तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.usvv.ac.in/ पर कर सकते हैं!
