उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
ऋषिकेश (उत्तराखंड) में बुधवार को राफ्टिंग के दौरान अचानक राफ्ट पलटने से सागर नेगी नामक एक पर्यटक की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, नाव पलटने पर राफ्टिंग गाइड ने तुरंत सभी पर्यटकों को नदी से निकाला लेकिन सागर बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
