उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उर्वशी रौतेला मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार शहर से आती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा कर दिया कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के पास में उनका मंदिर है. यह सच या झूठ, आइये जानते हैं…
देहरादून/चमोली : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने इंटरव्यू में अक्सर ऊल-जलूल बातें करने के लिए चर्चा में रहती हैं… लेकिन इस बार तो उन्होंने ऐसा दावा कर दिया, जिसे सुन सभी चौंके हुए हैं, उर्वशी ने दावा किया है कि चार धाम में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है! बद्रीनाथ के पास मौजूद उर्वशी मंदिर को उन्होंने अपना मंदिर बताया. यह भी कहा कि यहां लोग उनकी पूजा तक करने आते हैं. और अब उनकी इच्छा है दक्षिण भारत में भी उनका एक मंदिर बने. अब एक्ट्रेस ने ये दिमाग हिला देने वाला दावा किया तो इसकी सच्चाई जानना भी जरूरी हो गया! ऐसे में News18 उत्तराखंड ने उनके दावे की सच्चाई के बारे में पता लगाया. पड़ताल में अभिनेत्री की ये बात बेहद फर्जी यानि कोरा झूठ निकली,और तो और इस दावे पर बद्रीनाथ से जुड़े तीर्थ पुरोहित तक भड़क गए हैं! दरअसल, यूट्यूबर-ब्रॉडकास्टर सिद्दार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने दावा करते हुए कहा कि “बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो उसके बाजू में एक टेंपल है, उर्वशी”. जब प्रेजेंटर ने पूछा कि मंदिर आपके नाम पर है, आपके लिए डेडीकेटेड है? तो जवाब में उर्वशी बोलीं “हां वहां उर्वशी मंदिर है”!
“उत्तराखंड डेली न्यूज़” की पड़ताल में उर्वशी का ये दावा कोरा झूठ निकला. ये मंदिर उर्वशी रौतेला का नहीं है..
