उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
चारधाम ऑल वेदर रोड पर एक बड़ी बाधा दूर हो गयी है. अब इसका काम तेजी से किया जा सकेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार अगले साल तक काम पूरा हो जाएगा और टनल से आवागमन शुरू हो सकेगा!
इस रोड की बड़ी बाधा हुई दूर ,सिलक्यारा टनल का काम अगले साल पूरा करने की डेडलाइन तय की गयी
ऋषिकेश से चारों धाम पहुंचने में करीब तीन घंटे की बचत होगी
नई दिल्ली. चारधाम यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही कम समय में सफर पूरा किया जा सकेगा. ऑल वेदर रोड पर आ रही बड़ी बाधा पार हो गयी है. अब जल्द ही इस रोड का काम पूरा किया जा सकेगा. इस रोड की एक प्रमुख बाधा सिलक्यारा टनल थी, जिसकी खुदाई का काम पूरा हो चुका है. अब इनमें सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा!
सड़क परिवहन मंत्रालय चारधाम यात्रा को पूरे साल चालू रखने के लिए 825 किमी. लंबी ऑल वेदर चारधाम रोड बना रहा है. इसका 53 पैकेजों में काम दिया गया है. इसमें से 683 किलोमीटर की कुल से ज्यादा लंबाई वाले 43 से अधिक पैकेज को मंजूरी दी गई है. इसी के तहत सिलक्यारा टनल की खुदाई का काम पूरा किया गया है!
