उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में मौसम का कहर देखने को मिला. जहां नागिला गांव में तेज अंधड़ की वजह से तीन घरों की छतें उड़ गई. गनीमत रही कि घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिसमें वो बाल-बाल बच गए, लेकिन अंधड़ की वजह से काफी नुकसान हो गया और उनका सारा सामान भीग गया!तीन मकानों के उड़े छत, भागकर बचाई अपनी जान:जानकारी के मुताबिक, नागिला गांव में तेज अंधड़ और बारिश के कारण चंदन पुत्र धनी राम, धीरज पुत्र धनीराम, नरेंद्र पुत्र धनी राम के मकान की टीन की छत उड़ गई. उस दौरान तीनों परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे. अचानक छत उड़ते ही उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई! राजस्व उप निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का लिया जायजा:ग्राम प्रधान मंजू देवी और उप प्रधान दीपक जोशी ने तहसील प्रशासन को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक राहुल खाती मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया. साथ ही तत्काल प्रभावित परिवार को तिरपाल आदि दी गई है!
मजदूरी कर परिवार चलाते हैं पीड़ित, गांव में ली शरण:ग्राम प्रधान मंजू देवी ने सरकार से जल्द प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि तीन परिवार के लोग मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. तीनों प्रभावित परिवार का घर के अंदर रखा हुआ खाद्य सामग्री और अन्य सामान भी बर्बाद हो गया है. प्रभावित तीनों परिवारों ने गांव में शरण ले रखी है! क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेजी जा रही है, उसके बाद मुआवजा दिया जाएगा.- राहुल खाती, राजस्व उप निरीक्षक,
