उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
नैनीताल में पर्यटक सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अमूमन इसके पीछे का कारण गर्मी का सीजन ही है। इन दिनों मैदानों में लगातार गर्मी बढ़ रही है। इसी कारण यहां पर्यटक बढ़ रहे हैं, मगर गर्मी की रफ्तार से ज्यादा यहां के होटलों का टैरिफ बढ़ रहा है। सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटक सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अमूमन इसके पीछे का कारण गर्मी का सीजन ही है। इन दिनों मैदानों में लगातार गर्मी बढ़ रही है। इसी कारण यहां पर्यटक बढ़ रहे हैं, मगर गर्मी की रफ्तार से ज्यादा यहां के होटलों का टैरिफ बढ़ रहा है। ऑफ सीजन में मिलने वाले कमरे अब इन दिनों यहां दोगुने दाम पर मिल रहे हैं, जिससे पर्यटक निराश हैं।
मुजफ्फर नगर निवासी विक्रांत चौधरी नैनीताल घूमने आए थे। उनके साथ मेरठ निवासी मुकेश रावत और परिवार के अन्य लोग थे। विक्रांत ने बताया कि वह कुछ दिन पहले यहां घूमने आए थे। होटल वाले ने 3000 रुपये का एक कमरा बताया। चेकआउट के बाद उनसे 3500 रुपये शुल्क वसूला गया। इस बार दो दिन के लिए घूमने आए तो, कमरे महंगे होने के कारण भीमताल में ही कमरा लिया है। महाराष्ट्र के नासिक जिले के उमराना के पर्यटक गोपाल सोनावने यहां घूमने आए थे। उन्होंने फोन पर एक होटल से कमरे के लिए संपर्क किया। शनिवार और रविवार की छुट्टी की वजह से होटल वाले ने कमरे के लिए चार हजार रुपये मांगे। इस कारण उन्होंने हल्द्वानी में ही दो दिन के लिए कमरा ले लिया। महाराष्ट्र से आए सागर देवरे के अनुसार वह अपने साथियों के साथ नैनीताल घूमने आए हैं। उन्होंने कई होटलों मेें पता किया तो यहां चार से साढ़े चार हजार तक के कमरे मिल रहे थे। उनको यहां से कैंचीधाम समेत कई स्थानों पर जाना है। उनका कहना था कि वह दूसरे शहर में शाम को कमरा लेंगे। हम होटलों के टैरिफ की जांच करेंगे। इसके लिए टीम गठित की गई है। शिकायत मिलने पर टीम तत्काल होटल जाएगी और कार्रवाई करेगी।
