उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
द्वारका कोर्ट (दिल्ली) में महिला जज को एक दोषी व उसके वकील द्वारा धमकाने-गालियां दिए जाने का मामला सामने आया है। चेक बाउंस केस में पक्ष में फैसला न सुनाए जाने पर दोषी ने जज से कहा, “तू है क्या चीज़? बाहर मिल… देखते हैं कैसे ज़िंदा घर जाती है।” जज पर कोई वस्तु फेंकने का भी प्रयास किया गया।
