उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है। इस कारण से हाईवे सीतापुर से गौरीकुंड तक बुधवार रात 9 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 5 बजे तक आवाजाही के लिए बंद रहा। इस हिस्से पर हॉटमिक्स सहित अन्य सुधारीकरण कार्य किए गए।आगामी दो मई से शुरू हो रही यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि पिछले कई दिनों से हाईवे के सुधारीकरण में जुटा है। इन दिनों गड्ढा भरान, पैच वर्क सहित आरसीसी पुश्ता निर्माण, डामरीकरण व हॉटमिक्स किया जा रहा है। इसी के तहत सीतापुर से गौरीकुंड तक लगभग दस किमी क्षेत्र में हॉटमिक्स सहित अन्य कार्य किए गए जिस कारण हाईवे बुधवार रात 9 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 5 बजे तक यातायात के लिए बंद रहा। एनएच के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यात्रा से पूर्व हाईवे पर सभी कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा।
