उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
हल्द्वानी। ओएलएक्स पर 65 हजार रुपये का अपना मोबाइल फोन बेचने के प्रयास में लगा युवक ठगी का शिकार हो गया। जालसाज एक अन्य युवक ने खरीदने के बहाने उसे बुलाया। फिर रुपये देने के लिए पांच घंटे तक उलझाए रखा। आखिरी में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से वह मोबाइल लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कुसुमखेड़ा में देवी मंदिर के नजदीक रहने वाले लोकेश पंत ने अपना फोन बेचने के लिए ओएलएक्स पर एकाउंट बनाकर फोटो अपलोड किया था। लोकेश ने बताया कि तीन अप्रैल को उनके पास फोन आया और खरीदार युवक ने उन्हे नवीन मंडी गेट पर बुलाया। यहां मोबाइल लेकर चेक कराने के बहाने तिकोनिया स्थित कंपनी के शोरूम पर ले गया। वहां उसे मोबाइल की रसीद का प्रिंटआउट नहीं मिला। फिर वह रकम देने के बहाने अपनी नानी के घर आर्मी कैंट लेकर पहुंचा। वहां थोड़ी देर रूककर बोला कि बड़ौदा बैंक के एटीएम से रुपये निकलेगा। वहां भी उसने लोकेश को गच्चा दिया और बोला हल्द्वानी रेलवे स्टेशन चलो, वहां पैसे दे दूंगा। स्टेशन जाकर अचानक वह मोबाइल लेकर गायब ही हो गया। बाद में लोकेश को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। अब पुलिस अज्ञात युवक की पहचान करने में जुटी है।
