उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
ये देखते ही देखते महिलाओं के फेवरेट बन चुके हैं. ये न केवल आरामदायक हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. इनकी डिमांड में बीते कुछ महीनों में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हुई है!उत्तराखंड के नैनीताल की वादियों में इस गर्मी महिलाओं के फैशन में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इन दिनों यहां को-ऑर्ड सेट (Co Ord Set), हल्के और ब्रिथेबल फैब्रिक से बने कोट सेट्स गर्मियों में स्टाइल स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं. इन को-ऑर्ड सेट में कॉटन, लिनन और शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक का उपयोग किया जा रहा है, जो गर्मियों के लिए आरामदेह हैं. पेस्टल शेड्स, फ्लोरल प्रिंट्स और सॉलिड कलर्स में उपलब्ध ये सेट न केवल आरामदायक हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. महिलाएं इन्हें ऑफिस, कैजुअल आउटिंग्स और यहां तक कि पार्टीज में भी पहन रही हैं, जिससे ये वर्सेटाइल आउटफिट्स बन गए हैं!
नैनीताल के तिब्बती मार्केट की दुकानदार छेरिंग डोलमा बताती हैं कि साल 2025 में फ्यूजन फैशन का चलन बढ़ रहा है, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक स्टाइल का मिश्रण देखने को मिलता है. को-ऑर्ड सेट इसी फ्यूजन का हिस्सा हैं, जो महिलाओं को एक नया और ट्रेंडी लुक प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि को-ऑर्ड सेट (एक जैसे फैब्रिक और डिज़ाइन में बना टॉप और बॉटम का कॉम्बिनेशन), जो न सिर्फ देखने में आकर्षक लगता है बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. गर्मियों के लिहाज से इन सेट्स में कॉटन, लिनन और शिफॉन जैसे ब्रिथेबल फैब्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है, जो तेज धूप में भी शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं!
