उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
अगर आप उत्तराखंड में किसी सुकून से भरी जगह की तलाश में हैं, तो ऋषिकेश से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर शिवपुरी है, जहां आप कैंपों में समय बिताकर लाइफ के फुल मजे ले सकते हैं!
ऋषिकेश में शिवपुरी कैंपिंग का नया हॉटस्पॉट बना
पर्यटक होटलों की बजाय नदी किनारे कैंपिंग पसंद कर रहे हैं.
शिवपुरी में बजट फ्रेंडली से लेकर प्रीमियम टेंट्स उपलब्ध हैं.
ऋषिकेश: गर्मियों की छुट्टियां आते ही हर कोई शांति, सुकून वाली जगहों पर जाने के लिए उनकी तलाश करता है, लेकिन आपको अब ऐसी सुकून से भरी जगह तलाश करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी सुकून से भरी हुई है. उत्तराखंड का ऋषिकेश जहां एक ओर आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर यहां एडवेंचर और कैंपिंग का अनुभव भी लोगों को खूब लुभाता है. इन दिनों पर्यटक पारंपरिक होटलों की बजाय नदी के किनारे बसे शिवपुरी के कैंपों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह शिवपुरी ऋषिकेश से मात्र कुछ ही दूरी पर स्थित है, तो चलिए जानते हैं, यहां आपको क्या-क्या करने को मिलेगा!
ऋषिकेश में कैंपिंग का बढ़ता क्रेज
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान कलाकुंभ कैंप के मालिक शिवम ने कहा, कि ऋषिकेश से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवपुरी, अब गर्मियों में एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए एक हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां गंगा के शांत बहाव, चारों ओर फैली हरियाली और ऊंचे पहाड़ों के बीच बसे कैंप लोगों को शहरों की भीड़-भाड़ से दूर एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. शिवपुरी के कैंप में सुबह की शुरुआत होती है ताजगी भरी हवा और योग सत्र के साथ. फिर दिनभर रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जंपिंग, ट्रेकिंग, रिवर साइड वॉक जैसे कई रोमांचक एक्टिविटी का मजा लिया जा सकता है. शाम होते ही कैंपफायर, संगीत और स्वादिष्ट भोजन के साथ सैलानी खुली हवा में सितारों भरी रात का आनंद उठाते हैं.
ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों के बीच यह बदलाव तेजी से देखा जा रहा है, कि वे अब होटलों में ठहरने के बजाय कैंपिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है – प्राकृतिक अनुभव, कम भीड़ और शुद्ध हवा में रहकर खुद से जुड़ने का अवसर. शिवपुरी में बने कैंप्स पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हैं और यहां सुविधाएं भी पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित हैं. गर्मियों की छुट्टियों में खासकर परिवार, युवा दोस्त समूह और कपल्स यहां कैंपिंग का आनंद लेने पहुंचते हैं. यहां का वातावरण ना सिर्फ बच्चों के लिए रोमांचक होता है, बल्कि बड़ों के लिए भी यह एक रिलैक्सिंग ब्रेक होता है!
