उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
अगस्त्यमुनि। आगामी दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे दुरुस्त किया जा रहा है। पुराना देवल क्षेत्र में सड़क को समतल कर डामरीकरण किया जा रहा है। साथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच संकरे स्थानों पर आरसीसी पुश्ता निर्माण किया गया है। यात्राकाल में हाईवे पर यातायात नियमित चलता रहे इसके इंतजाम किए जा रहे हैं।80 किमी लंबा हाईवे पुराना देवल से कुंड के बीच कई जगहों पर बदहाल है। यहां लगभग सौ मीटर हिस्सा उबड़-खाबड़ है। अब यात्रा के लिए एनएच की ओर से इस हिस्से को दुरुस्त कर डामरीकरण किया जा रहा है। काकड़ागाड़ से कुंड के बीच भी सड़क सुधारीकरण जारी है। सीतापुर, सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच हाईवे पर भी काम चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि के ईई ओंकार पांडे ने बताया कि केदारनाथ यात्रा से पहले राजमार्ग तैयार कर दिया जाएगा। सहायक अभियंता जीएस तोमर व प्रेरणा जगूड़ी और जेई बीआर भट्ट व प्रवीण राणा से प्रतिदिन कार्य की प्रगति की रिपोर्ट मांगी जा रही है।
