उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
एसडीआरएफ की टीम ने पशुलोक बैराज से हरियाणा के युवक का शव बरामद कर लिया है।एसडीआरएफ टीम की लगातार सर्चिंग के दौरान आज हरियाणा के युवक का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा कर दी गई है।शनिवार को हरियाणा का युवक प्रदीप ढाका का शव पशुलोक बैराज से बरामद किया गया। शव को टीम द्वारा लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपर्द कर एम्स भेज दिया गया।
