उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था पर डीएम सविन बंसल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया शहर में 58 संवेदनशील साइट्स हैं।देहरादून:भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सुरक्षा के लिहाज से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हवाई हमले को लेकर मॉक ड्रिल की गई. ड्रिल और सुरक्षा के लिहाज से देहरादून शहर में कितना रिस्क है? इसको लेकर ईटीवी भारत ने देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल से बातचीत की। सविन बंसल ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब हमारी तैयारी थोड़ी और एडवांस लेवल पर है. हम कोशिश कर रहे हैं कि मॉक ड्रिल ही नहीं, बल्कि सिचुएशन को और अधिक गंभीरता से लिया जाए. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देहरादून शहर को कैटेगरी 2 में रखा है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जारी हुए दिशा निर्देशों के अनुसार उत्तराखंड में केवल देहरादून शहर को जोखिम क्षेत्र में रखा गया है. हमारे शहर में तकरीबन 58 संवेदनशील साइट्स हैं जिनका कम्युनिकेशन हॉटलाइन पर होना चाहिए ना कि किसी वाई-फाई या फिर तार के जरिए. सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स को भी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. एनएसएस, एनसीसी के अलावा अन्य वॉलंटियर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं।अगर हमला हुआ तो क्या होगा एक्शन:सविन बंसल ने कहा कि यह किसी भी तरह के हमले से पहले होने वाली तैयारी है. लेकिन यदि किसी तरह का कोई हमला होता है तो उस स्थिति में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (IRS) को एक्टिवेट किया जाएगा. जिसके जरिए रेस्क्यू, रिलीव, सर्च और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया को त्वरित गति से अमल में लाया जाएगा. इसके लिए स्टेजिंग एरिया और इंस्टेंट कमान पोस्ट इसको अंजाम देगा. डीएम का कहना है कि देहरादून में डिफेंस साइट से विटल इंस्टॉलेशन संचार, सप्लाई और ट्रांसपोर्ट की लाइन रिस्क लिस्ट में शामिल है. इसी सिचुएशन को देखते हुए मॉडल के लिए दो साइट का चिन्हीकरण किया गया था. जिसमें आईएसबीटी और एमडीडीए कॉलोनी शामिल है।अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई:जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि जब सीमा पर जंग चल रही हो और उस समय देश या प्रदेश के भीतर यदि कोई अराजक तत्व समाज में अराजकता फैलाने का काम करता है या फिर किसी भी तरह से अफवाह फैलाने का काम करता है. तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज लगातार हम मॉक ड्रिल कर रहे हैं. जिसमें हम हर सिचुएशन में अपनी तैयारी को परख रहे हैं।
