उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बागेश्वर का अनदेखा वाटरफॉल गर्मियों में राहत पाने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यह वाटरफॉल मुख्य बाजार से 5 किमी दूर है और 3 किमी की ट्रैकिंग के बाद पहुंचा जा सकता है।
हाइलाइट्स
बागेश्वर का वाटरफॉल गर्मियों में राहत के लिए परफेक्ट है.
वाटरफॉल मुख्य बाजार से 5 किमी दूर और 3 किमी ट्रैकिंग पर है.
यह जगह वीकेंड पर पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए आदर्श है.
बागेश्वर: जैसे ही गर्मियों का मौसम दस्तक देता है, लोग राहत पाने के लिए पहाड़ों और वाटरफॉल्स की ओर रुख करने लगते हैं. अगर आप भी इस गर्मी में किसी शांत, सुकून भरे और भीड़-भाड़ से दूर प्राकृतिक स्थल की तलाश में हैं तो बागेश्वर का यह अनदेखा वाटरफॉल आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यह वाटरफॉल बागेश्वर मुख्य बाजार से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अब तक कई लोगों की नजरों से दूर रहा है, लेकिन जो एक बार यहां पहुंचता है. वह इसकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है।इस वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 3 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी होगी. यह ट्रैकिंग रूट न केवल एडवेंचर से भरपूर है. बल्कि रास्ते में आपको हरे-भरे जंगल, छोटे-छोटे झरने और पक्षियों की मधुर आवाजें भी सुनने को मिलती हैं. जो पूरे सफर को यादगार बना देती हैं. ट्रैकिंग के बाद जब आप वाटरफॉल के नजदीक पहुंचते हैं तो वहां का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।
