उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए. बता दें पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई. लड़कियों ने लड़कों से 5.94% से ज़्यादा अंकों से बाजी मारी13वें स्थान पर है देहरादून रीजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीजनवाइज रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें देहरादून रीजन ने 13वां स्थान हासिल किया है. बता दें देहरादून का रिजल्ट 83.45 प्रतिशत रहा. जबकि आंध्र प्रदेश राज्य का विजयवाड़ा रीजन 99.60 प्रतिशत के साथ टॉप पर है. जबकि केरला का थिरुवनंतपुरम रीजन 99.32 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
