उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
थाना बड़कोट के अंतर्गत ग्राम सरनोल में ग्रामवासी की हत्या पर 2 महीनों तक पुलिस द्वारा कोई मुकदमा कायम न करने पर आज उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्य IG राजीव स्वरूप से मिले और आक्रोश व्यक्त किया।उक्रांद की पहल पर पुलिस द्वारा अब हत्या का मुकदमा कायम किया गया और साथ ही पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज श्री राजीव स्वरूप ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष बड़कोट को सख्त निर्देशित किया और उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रतिनिधिमंडल में राजेश्वरी रावत, समीर मुंडेपी, देव चन्द उत्तराखंडी, विजेंद्र रावत, डी डी पंत, सुमित डंगवाल, योगेश पपने आदि मौजूद रहे।
