उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
मसूरी में पुलिस और प्रशासन ने दिलाराम एस्टेट पर अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों के खाली कराए कब्जे, लोगों में दिखा भारी आक्रोशमसूरी: कैमल बैक रोड स्थित दिलाराम एस्टेट पर बीती 40 से 50 सालों से काबिज 14 परिवारों को पुलिस प्रशासन ने हटा लिया है. सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार कमल राठौर के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की है. पूरे कार्रवाई के दौरान दिलाराम एस्टेट में अलग-अलग कमरों से कब्जे को खाली कराया गया. वहीं, दिलाराम एस्टेट में सालों से रह रहे लोगों में इस कार्रवाई को लेकर भारी आक्रोश देखा गया।दिलाराम एस्टेट से हटाए गए लोगों का कहना है कि वो पिछले लंबे समय से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. इससे पहले भी सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशों पर उन्हें खाली कराने के लिए कार्रवाई की गई थी, जिसको लेकर उनकी ओर से जिला जज देहरादून की कोर्ट में केस दायर किया गया था. जिसमें पिछले कई महीनों से लगातार सुनवाई चल रही है. अगली सुनवाई 24 मई को होनी है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशों का हवाला देते हुए 14 मई को उनके कमरों में रखे सामान को बाहर कर कमरे खाली करवा लिया गया है।जिला जज और हाईकोर्ट की शरण में जाने की कही बात:दिलाराम एस्टेट से निकाले गए लोगों ने बताया कि कई परिवार ऐसे हैं, जिनके पास रहने के लिए छत तक नहीं है. ऐसे में वो अपना सामान लेकर कहां जाएंगे? उन्होंने कहा कि जिला जज के कोर्ट में मुकदमा चलने के बाद भी सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशों पर मसूरी पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने उनसे उनके कमरों को कैसे खाली करा लिया? इसको लेकर वो जिला जज और उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे।देहरादून सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशों के बाद दिलाराम एस्टेट से 14 लोगों से अनाधिकृत रूप से किए गए कब्जे को खाली कराया गया है. इन लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पूर्व में नोटिस दिया गया था. जिसके तहत 14 मई को खाली कराए जाने को लेकर तिथि तय किया गया था. दिलाराम एस्टेट में 22 लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा था, जिसमें से 8 लोगों ने हाईकोर्ट से स्टे लाया है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, 14 अन्य लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनकी ओर से किए गए कब्जे को शांतिपूर्वक तरीके से खाली कराया गया है. वास्तविक कब्जा मालिक को सौंप दिया गया है.”मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि दिलाराम एस्टेट पर अनाधिकृत रूप से 22 लोगों की ओर से कब्जा किया गया था. जिसको पूर्व में खाली कराए जाने को लेकर कार्रवाई की गई तो सफल नहीं हो पाई थी. उन्होंने कहा कि दिलाराम के वास्तविक स्वामी ने सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दिलाराम एस्टेट में लोगों के कब्जे को खाली कराए जाने को लेकर अपील की गई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने कब्जे को खाली कराने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शत्रु संपत्ति को लेकर उसके पास कोई जानकारी नहीं है।कोतवाल संतोष कुंवर ने कहा कि दिलाराम स्टेट में 14 लोगों के कब्जे को शांतिपूर्वक खाली कराया गया है. दिलराम एस्टेट में 22 लोगों की ओर से अलग-अलग जगहों और कमरों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए गया था. जिसमें से 8 लोग हाईकोर्ट से स्टे ला चुके हैं. जबकि, अन्य 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए कब्जों को खाली करवा कर दिलाराम एस्टेट के स्वामी यमन हैदर पुत्र एमएस हैदर को कब्जा दे दिया है।
