उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व मे देवभूमि उत्तराखंड में पूर्णता शराब एवं नशाबंदी लागू करने के अभियान की शुरुआत आज देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र की अभियान में पहाड़ी ढोल दमऊ बजा कर शुरुआत करते हुए की गई l अभियान की शुरुआत करते हुए किरन रावत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में पूर्णता शराब बंदी करने का प्रबल समर्थक रहा है हम संपूर्ण प्रदेश में शराब बंदी लागू करने के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाएंगे l इस अभियान को हम प्रत्येक मोहल्ले और गांव तक ले जाने के लिए संकल्प लेते है l उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ड्रग्स एवं शराब माफियाओं की जड़ राष्ट्रीय पार्टियों मजबूत कर रही हैं l यदि उनको देवभूमि से प्यार है तो राष्ट्रीय पार्टियों को भी शराब बंदी के लिए अभियान चलाने चाहिए l उन्होंने कहा कि यदि समय पर इस नशे रूपी राक्षस को नहीं मारा गया तो यह संपूर्ण प्रदेश को लील जाएगा l इस अवसर पर महानगर के अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कार्यक्रम की समापन की घोषणा करते हुए कहां की हम महानगर की प्रत्येक मोहल्ले में नशे के खिलाफ अभियान जल्द शुरू करने जा रहे हैं l महानगर की कार्यकारी अध्यक्ष आशा शर्मा ने रैली में सम्मिलित महिलाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके द्वारा दिए गए समय को प्रदेश में नशे के खिलाफ इस चिंगारी के रूप में जाना जाएगा l नशाबंदी अभियान में केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री राजेश्वरी रावत ,सह कार्यालय प्रभारी अशोक नेगी ,मनोज कुमार ,विपिन रावत, डीडी पतं ,मंजू कलूड़ा ,संजय, वीरेंद्र, अशोक, मीरा ,राधा ,चंद्रकांता सरोज निकिता निर्मला रजनी संगीता उर्मिला सहित बहुत सारे स्थानीय निवासी उपस्थित रहे l
