
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

प्रचलित चारधाम यात्रा सुचारु रुप से चल रही है, जनपद में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा आज अपने 15 वें दिवस में आ चुकी है, अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिये हैं।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत से होकर ही बद्रीनाथ धाम के लिए भी श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। वर्तमान में जनपद के अत्यधिक संख्या में यात्री वाहनों का भी आगमन हो रहा है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात के प्रभावी पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस के स्तर से सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनायी जा रही है। सुगम यातायात व्यवस्था तथा यात्रा के दौरान आने वाले वाहनों की भारी संख्या को देखते हुए, यातायात को निर्बाध रूप से चलाने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर रुप से प्रभावी यातायात प्रबन्धन के साथ कार्य कर रही है।
जनपद के कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चौकी जवाड़ी प्वाईंट जनपद की सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था का मुख्य बिन्दु है, चौकी जवाड़ी पर तैनात पुलिस बल द्वारा सुगम तथा सुरक्षित यातायात प्रबन्धन के लिये चौकी जवाड़ी प्वाईंट से श्री केदारनाथ के लिये जाने वाले वाहनों को बाई पास तथा श्री बद्रीनाथ के लिये जाने वाले वाहनों को कस्बा रुद्रप्रयाग होते हुए भेजा जा रहा है।