
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में सर्वप्रथम अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत फायर रिस्क निरीक्षण किया गया तदोपरांत स्कूल में अग्नि सुरक्षा से संबंधित एक जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को आग लगने की स्थिति में सही व्यवहार और आवश्यक सुरक्षा उपायों के प्रति जागरुक करना था। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा समस्त छात्र- छात्राओं एवं स्टाफ को विद्यालय में स्थापित अग्निशमन यंत्रों (Fire Extinguishers) के सही उपयोग एवं संचालन की जानकारी प्रदान की गई। साथ आग लगने पर अपनाए जाने वाले प्राथमिक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को आपातकालीन निकास (Emergency Exit), धुएं से बचने की तकनीकें, तथा 112 नंबर पर कॉल करने जैसे आवश्यक कदमों के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में फायर ब्रिगेड टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में न केवल सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें आपदा की स्थिति में सही निर्णय लेने में भी सक्षम बनाते हैं।