उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बरसात की वजह से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। चमोली जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। बदरीनाथ धाम रूट पर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोका गया है।उत्तराखंड के चमोली जिलें में बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार देर शाम को भारी बारिश ने जमकर आफत मचाई है बारिश के बाद नदियां और गदेरे उफान पर आ गए। बारिश के बाद कई गाड़ियां मलबें में दब गईं। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए बदरीनाथ चारधाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।हालांकि, राहत की बात रही कि भारी बरसात की वजह से किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बुधवार शाम को तेज बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास गदेरे ने अपना रौद्र रूप दिखाया। बरसात के आए मलबे में कई गाड़ियां दब गईं हैं और दुकानों में भी मलबा घुसने से नुकसान हुआ है। भारी बरसात के बाद काफी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।सोमवार देर शाम तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। बरसात की वजह से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। चमोली जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। बदरीनाथ धाम रूट पर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोका गया है। विदित हो कि साल 2023 में भी भारी बारिश के बाद पीपलकोट और आसपास के इलाकों में गदेरों और नदियों के उफान पर आने से जमकर नुकसान हुआ है। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सोमवार देर शाम को भारी बारिश से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में आए मलबे को हटाने के लिए दो-दो जेसीबी मशीनें लगाईं गईं हैं। जिलाधिकारी तिवारी ने बताया कि मलबे हटते और हाईवे को ठीक करते ही बदरीनाथ यात्रा को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने चारधाम पर आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि खराब मौसम विशेषकर भारी बारिश के दौरान वह सतर्क रहने के साथ ही सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं।
