उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
स्विट्जरलैंड के वैलैस कैंटन में स्थित सुंदर पहाड़ी गांव ब्लाटेन जलवायु संकट की चपेट में आ गया है. 28 मई को यहां अचानक एक विशाल ग्लेशियर का हिस्सा ढह गया, जिससे भयंकर भूस्खलन हुआ. बर्फ, कीचड़ और चट्टानों का विशाल सैलाब गांव पर टूटा और 90% इलाका मलबे में दब गया. इस आपदा में राहत की बात यह रही कि मई की शुरुआत में ही करीब 300 निवासियों को पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया था. लेकिन एक 64 वर्षीय व्यक्ति अब भी लापता है, जिसे खोजने के प्रयास कुत्तों और थर्मल ड्रोन्स के जरिए किए जा रहे थे, मगर मलबे की अस्थिरता के चलते अभियान रोकना पड़ा!
