उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी पर रिजॉर्ट में आने वाले VIP मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने का दबाव बनाया जाता था. इसकी पुष्टि WhatsApp चैट से हुई थी. मैसेज में अंकिता ने अपने दोस्त को लिखा था, ‘मैं गरीब हो सकती हूं, लेकिन 10 हजार रुपये के लिए खुद को बेचूंगी नहीं…’. ऐसे में जब आरोपियों को सजा मिल चुकी है तब भी यह सवाल अधूरा है कि रिजॉर्ट में आखिर किस VIP को स्पेशल सर्विस दी जाती थी!उत्तरखंड की अंकिता भंडारी. 19 साल की उम्र में जिसकी हत्या कर दी गई. पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी. अंकिता भंडारी की हत्या में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था. आज कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने इन तीनों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. लेकिन अब भी कुछ सवाल अनसुलझे हैं!
