उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने मिस वर्ल्ड 2025 का ताज जीता. उन्होंने ‘धैर्य’ और ‘दृढ़ संकल्प’ को सफलता का मंत्र बताया. प्रतियोगिता भारत के हैदराबाद में हुई थी।
ओपल सुचाता ने मिस वर्ल्ड 2025 का ताज जीता.
धैर्य और दृढ़ संकल्प को सफलता का मंत्र बताया.
प्रतियोगिता भारत के हैदराबाद में आयोजित हुई थी.
72वीं मिस वर्ल्ड 2025 का ताज थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपनी जीत का मंत्र भी शेयर करते हुए बताया कि ‘धैर्य’ और ‘दृढ़ संकल्प’ ही वो दो शब्द हैं, जिनके चलते वह सफलता हासिल कर पाई हैं. इस साल यह मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता भारत के हैदराबाद स्थित तेलंगाना में आयोजित की गई थी. ग्रैंड फिनाले के दौरान चुआंगसरी ने सफेद रंग का बेहद खूबसूरत गाउन पहना था, जिस पर ओपल जैसे फूल बने हुए थे. चेक रिपब्लिक से 71वीं मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज नई मिस वर्ल्ड को सौंपा था. यह थाईलैंड की पहली बड़ी ब्यूटी पेजेंट जीत है।
