उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
श्रीनगर में बस अड्डे पर देर रात बवाल हो गया। सिख यात्री का तलवार लेकर दौड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है।श्रीनगर में देर रात करीब 12 बजे हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप के समीप बस अड्डे पर सिख यात्री और स्थानीय युवाओं के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सिख यात्री तलवार लेकर युवाओं के पीछे दौड़ पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand: प्रदेश में 15 जुलाई तक होने हैं पंचायत चुनाव, तिथि आज होगी तय, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
