उत्तराखंड डेली न्यूज़ : ब्योरो
1.27 करोड़ से किया जाएगा निर्माण, निविदा प्रक्रिया भी कर दी गई है शुरूबड़कोट। गंगनानी में लंबे समय से अधर में लटके बरातघर के निर्माण की प्रक्रिया का कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। इसका निर्माण करीब एक करोड़ 27 लाख की लागत से किया जाएगा। वहीं इसके लिए विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पूर्व विधायक केदार सिंह रावत के कार्यकाल में वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रवांई क्षेत्र के पौराणिक धार्मिक स्थल गंगा यमुना और केदार गंगा के त्रिवेणी संगम तट गंगनानी में सामूहिक विवाह केंद्र की घोषणा की थी। वहीं करीब पौने तीन करोड़ की लागत इसका शिलान्यास किया गया, लेकिन बजट के अभाव में कुछ महिनों बाद बरातघर का निर्माण कार्य बंद हो गया।उसके बाद से लगातार लोग इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। वहीं गंगनानी से लगे नंदगांव के पूर्व प्रधान महावीर सिंह बिष्ट, रामराज सिंह बिष्ट आदि ने लंबे समय से अधर में लटके बरातघर के पूर्ण निर्माण कार्य को लेकर बजट रिलीज करने पर सरकार के साथ ही अमर उजाला का धन्यवाद ज्ञापित कियाब्योरो । साथ ही संबंधित निर्माण कार्य एजेंसी से इस बहुप्रतीक्षित सामूहिक विवाह केंद्र का जल्द निर्माण कार्य शुरू कर पूरा करवाने की मांग की है। इस सामूहिक विवाह केंद्र से रवांई क्षेत्र के करीब 65 गांवों से अधिक गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व विधायक केदार सिंह रावत का कहना है कि पौराणिक धार्मिक स्थल गंगा-यमुना और केदार गंगा के संगम तट गंगनानी में इसके निर्माण होने से लोगों काे समय के साथ आर्थिक बचत में मदद मिलेगी। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीएस बागड़ी ने कहा कि इसके निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
