उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
देहरादून, 5 जून 2025 – जीकन फर्नीचर ने आज उत्तराखंड में अपने पहले एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया, जो जीएमएस रोड, देहरादून पर स्थित है। इस शोरूम का उद्घाटन जीकन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री केदार नाथ पांडे जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जीकन फर्नीचर के सीईओ श्री राजीव कपूर ने कंपनी की भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए कहा, “हम अगले तीन वर्षों में टर्नओवर को दोगुना कर ₹1200 करोड़ तक ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही, जीकन उत्तराखंड में जल्द ही IFPDs (इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले), वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम्स और अन्य आईटी आधारित समाधान लॉन्च करेगी, ताकि ग्राहकों की आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।”श्री केदार नाथ पांडे ने आगे कहा, “आज जीकन के पास 2200 समर्पित कर्मचारी हैं जो पूरे देश की सेवा कर रहे हैं, और कंपनी का टर्नओवर ₹600 करोड़ हो चुका है। हम सीटिंग, डेस्किंग, मॉड्यूलर और स्टोरेज फर्नीचर के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।” अजय मिन्हास ने बताया कि, “कंपनी उत्तराखंड में इसी तरह और भी शोरूम खोलने की योजना पर कार्य कर रही है।”इस शुभ अवसर पर मुकेश जी, रजत जी, राजेश तिवारी जी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
