उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अब तक कई वीवीआईपी श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. जबकि कई वीवीआईपी ने हेली सेवा बुकिंग करा ली है,देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा मॉनसून से पहले श्रद्धालुओं की आस्था से सराबोर है. गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ में दर्शन करने वालों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. लगभग 40 दिनों की इस यात्रा में अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने धामों पर पहुंचकर माथा टेका है. अब इस कड़ी में देश के बड़े राजनेता भी भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के भक्त बनने के लिए आतुर हैं. यही कारण है कि चारधाम यात्रा में वीवीआईपी भक्तों की भी लाइन लगने लगी है. वीवीआईपी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ चारधाम यात्रा पर पहुंचने लगे हैं।भक्त बनकर आने लगी हस्तियां: चारधाम यात्रा पर अब वीवीआईपी श्रद्धालु जनों का पहुंचना शुरू हो गया है. एक हफ्ते के भीतर ही तीन बड़े नेताओं ने केदारनाथ के दर्शन किए. आने वाले दिनों में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री चारधाम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. हर साल चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ-साथ फिल्म, खेल और राजनीति से जुड़ी बड़ी शख्सियत पहुंचती हैं. बताया जा रहा है कि अगर मौसम ठीक रहा तो जून महीने में कई बॉलीवुड कलाकार केदारनाथ में दर्शन के लिए पहुंचेंगे. मंदिर समिति से कई बड़ी हस्तियों ने संपर्क भी किया है और कई लोगों ने हेली की टिकट भी बुक करवा ली है।1998 के बाद दिल्ली का कोई सीएम पहुंचा केदार: 3 जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने पति के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची. केदारनाथ से पहले उन्होंने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में गंगा आरती की और उसके बाद अगले दिन यानी 3 जून को बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए. केदारनाथ के साथ-साथ पूरी केदार पूरी को उन्होंने देखने के लिए काफी समय लगाया. बताया जाता है कि 1998 के बाद यह पहला मौका था जब दिल्ली के किसी मुख्यमंत्री ने केदारनाथ के दर्शन किए हों. इससे पहले स्वर्गीय मदनलाल खुराना दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए दर्शन के लिए पहुंचे थे।सीएम सोरेन ने किए दर्शन, परिवार के साथ खिंचाई फोटो:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपने पूरे परिवार के साथ 7 दिन पहले यानी 30 मई को केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे. उनके साथ उनके दोनों बेटे और पत्नी कल्पना भी केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे. देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए हेमंत सोरेने ने परिवार के साथ केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की. केदारनाथ में हो रहे निर्माण और वहां के माहौल को देखकर हेमंत सोरेन और उनके परिवार बेहद प्रसन्न नजर आए. केदारनाथ के हर लोकेशन से परिवार के सदस्य और खुद मुख्यमंत्री ने तस्वीर भी खिंचवाई. झारखंड से देहरादून तक वह विशेष प्लेन से आए और उसके बाद देहरादून से चॉपर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचे थे।केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे परिवार के साथ: 6 जून को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे. उनके स्वागत के लिए मंदिर समिति के सीईओ सहित पंडा पुरोहित भी मौजूद रहे. उन्होंने गर्भ गृह में लगभग आधे घंटे तक पूजा अर्चना की और उसके बाद शंकराचार्य की समाधि स्थल पर भी माथा टेका. वहां काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों से केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कामों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. उन्होंने इस बात में रूचि दिखाई कि आखिरकार केंद्र सरकार केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए क्या-क्या कदम उठा रही है और अब तक कितना कार्य पूरा हो गया है।इसके साथ ही हाल ही में 16 वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने भी परिवार के साथ केदारनाथ के दर्शन किए थे. इतना ही नहीं, उनके साथ वित्त आयोग के अन्य सदस्य भी दर्शन के लिए पहुंचे थे. केदार का भक्ति भरा माहौल देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए थे।आम से खास सभी पहुंच रहे चारधाम:उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ आपदा के बाद से लगातार बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं, केदारनाथ में शुरू हुई हेली सर्विस के बाद यह संख्या और अधिक बड़ी है. शायद यही कारण है कि केदारनाथ जैसी कठिन यात्रा में अत्यधिक सुविधा मिलने की वजह से देश की जानी-मानी हस्तियां भी दर्शन के लिए हर साल पहुंच रही हैं।
