उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
*पुलिस की मदद से मिल पाये*
*अपने बेटे से मिलकर भावुक हो गयी मां*
जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है। मौसम पूर्वानुमान के चलते हो रही बारिश के बीच श्रद्धालुगण श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। पैदल यात्रा में श्रद्धालुगण बिछड़ भी रहे हैं और बिछड़े हुये श्रद्धालुओं को पुलिस के स्तर से मिलवाया भी जा रहा है। आज केदारनाथ धाम यात्रा को गौरीकुण्ड से चले हिसार, हरियाणा निवासी मां-बेटा आपस में आगे पीछे हो गये थे। अपने बेटे से बिछड़ चुकी मां (प्रेमा देवी जी) ने केदारनाथ मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को अपनी परेशानी बतायी। पुलिस ने एक मां की करुण पुकार को समझा और उनके बेटे (रूपेश) का निरन्तर अनाउंसमेंट कराया। आपसी समन्वय से नीचे की चौकियों सहित केदारनाथ धाम में ही पुलिस कार्मिकों के आपसी समन्वय हेतु बनाये गये व्हट्सएप ग्रुप्स में भी संदेशा छोड़ा गया था। पुलिस की मेहनत रंग लायी और काफी प्रयासों के बाद एक मां, अपने बेटे से मिल पायी। इनके आपसी मिलन से बाबा केदार के दर पर मां के खुशी के आंसू छलक पड़े और बेटा भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाया।
खैर मां तो मां होती है और उनकी डबडबाई आंखे अपने आप में पुलिस कार्मिकों को धन्यवाद दे रही थी।
