उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
मुख्यमंत्री धामी ने वन्यजीव बोर्ड की बैठक में वनों को आजीविका से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 10 साल की योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में संरक्षित क्षेत्रों में खनन सहित 23 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने और मुआवजा वितरण में तेजी लाने पर भी ज़ोर दिया गया।
वनों को आजीविका से जोड़ने पर ज़ोर
ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
खनन सहित 23 प्रस्ताव मंजूर
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। उत्तराखंड वन बहुलता वाला प्रदेश है। इसलिए जंगलों को आर्थिकी से जोड़ा जाना चाहिए। इस कड़ी में आर्थिकी व पारिस्थितिकी में संतुलन बनाते हुए राज्य में वन क्षेत्रों के आस-पास ईको टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में यह बात कहीं। उन्होंने इसके लिए अगले 10 साल की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में संरक्षित क्षेत्रों की 10 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत खनन समेत विभिन्न कार्यों के लिए वन भूमि हस्तांतरण के 23 प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में वनों के संरक्षण के साथ ही वन संपदा को लोगों की आजीविका से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए वन विभाग और वित्त विभाग को कदम बढ़ाने होंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अंतर्गत अनेक वन विश्राम गृह हैं। इनका रखरखाव पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व में वृद्धि के प्रयास किए जाने चाहिए।
