उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ऋषिकेश में कई अच्छे स्कूल हैं जो बच्चों को बेहतरीन शिक्षा और अनुशासन प्रदान करते हैं. यहां के टॉप 5 स्कूलों में मॉडर्न स्कूल, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, ओंकारानंद सरस्वती निलयम, गुरुकुल इंटरनेशनल और एकेडमी जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं और नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई करवाते हैं।यह स्कूल नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई करवाता है. यहां एडमिशन के लिए पहले आवेदन फॉर्म भरना होता है, जिसमें आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र जैसे जरूरी कागज़ात देने होते हैं. अगर कोई बच्चा बड़ी कक्षा में एडमिशन लेना चाहता है, तो उसके लिए एक लिखित परीक्षा देनी पड़ती है. फीस की बात करें तो प्री-प्राइमरी की मासिक फीस ₹2,000 है. कक्षा 1 से 3 तक ₹2,700 और कक्षा 4 व 5 के लिए ₹2,950 प्रति माह है. इसके अलावा एडमिशन फीस ₹15,000 से ₹17,000 और वार्षिक शुल्क ₹8,200 लिया जाताऋषिकेश पब्लिक स्कूल में प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई होती है. एडमिशन के लिए सबसे पहले फॉर्म लेना होता है जो स्कूल से या वेबसाइट से मिल जाता है. यह फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ स्कूल में जमा करना होता है. कुछ बड़ी कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा भी होती है. एडमिशन फीस करीब ₹15,000 होती है. मासिक फीस कक्षा के अनुसार ₹2,000 से ₹3,000 तक हो सकती है. इसके अलावा स्कूल हर साल ₹5,000 से ₹7,000 तक वार्षिक शुल्क भी लेता है. यह स्कूल अच्छी सुविधाएं और शिक्षा प्रदान करता है।मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश का एक प्रसिद्ध प्राइवेट स्कूल है, जहां नर्सरी से लेकर उच्च कक्षाओं तक पढ़ाई होती है. यहां एडमिशन लेने के लिए अभिभावकों को पहले स्कूल से आवेदन पत्र लेना होता है या वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ स्कूल में जमा करना होता है. कुछ कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू भी होते हैं. एडमिशन फीस करीब ₹20,000 से ₹25,000 तक होती है. मासिक फीस ₹2,500 से ₹3,500 तक है. इसके अलावा स्कूल ₹6,000 से ₹8,000 तक वार्षिक शुल्क भी लेता है. फीस हर कक्षा में अलग-अलग होती है।ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल ऋषिकेश का एक अनुशासित और पढ़ाई में उत्कृष्ट स्कूल माना जाता है. यहां एडमिशन की प्रक्रिया हर साल जनवरी के मध्य में शुरू होती है. अभिभावकों को आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होता है. इसके बाद छात्रों की प्रवेश परीक्षा ली जाती है. हर विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह मिलती है. एडमिशन फीस करीब ₹10,000 से ₹15,000 तक होती है. मासिक फीस ₹2,500 से ₹4,000 तक हो सकती है. इसके अलावा ₹5,000 से ₹7,000 तक वार्षिक शुल्क भी लिया जाता है।गुरुकुल इंटरनेशनल ऋषिकेश में स्थित एक लड़कों का स्कूल है जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. यहां कक्षा 1 से लेकर उच्च कक्षाओं तक पढ़ाई करवाई जाती है. एडमिशन के लिए अभिभावक स्कूल या इसकी वेबसाइट से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ स्कूल में जमा करना होता है. कुछ कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा भी होती है. स्कूल में एडमिशन फीस ₹12,000 से ₹18,000 तक होती है. मासिक ट्यूशन फीस ₹2,000 से ₹3,000 तक है. साथ ही ₹4,000 से ₹6,000 तक वार्षिक शुल्क भी लिया जाता है।
