उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जून के अंत तक उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मानसून के कारण बंद हो जाएगा। 15 जून से सभी जोनों में रात्रि विश्राम बंद होगा और ढिकाला जोन भी बंद हो जाएगा। 30 जून से सफारी पूरी तरह रोक दी जाएगी। यह फैसला हर साल मानसून के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया जाता है।गर्मियां जैसे ही आती हैं हम घूमने-फिरने की प्लानिंग करने लगते हैं और यही सोचकर करते हैं कि जितना घूमना है जून तक घूम लो क्योंकि बारिश के बाद पहाड़ों पर जाने का कोई रिस्क नहीं लेना। और इसी समझ के साथ कई जगह भी अपनी दुकानें बंद कर देती हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जहां मानसून सीजन की वजह से 30 जून से सफारी बंद कर दी जाएगी। 15 जून के बाद पर्यटक रिजर्व के सभी जोनों में रात्रि आराम भी नहीं कर पाएंगे। बता दें, 15 जून से ढिकाला जोन में भी बंद कर दिया जाएगा। कॉर्बेट प्रशासन ये फैसला हर साल मानसून सीजन की शुरुआत मे लेता है। चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
