उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
कैंची धाम के दर्शन के लिए जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी इस पवित्र जगह के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो इसके आसपास की कुछ जगहों को भी एक्सप्लोर कर आएं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कैंची धाम के पास घूमने की बेस्ट जगह।उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है, क्योंकि यह जगह अपने समृद्ध धार्मिक और आध्यात्मिक इतिहास, कई पवित्र मंदिरों और तीर्थ स्थलों, और पौराणिक कथाओं में देवताओं के साथ जुड़े होने के कारण फेमस है। उत्तराखंड के कई धामों में से एक है कैंची धाम। कुमाऊं मंडल में स्थित कैंची धाम के नीम करोली बाबा के आश्रम में बहुत से लोग पहुंचते हैं। अगर आप भी इस जगह के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो इस धाम के आसपास की जगहों को भी एक्सप्लोर करें। इस आर्टिकल में हम कैंची धाम के पास घूमने की जगहों के बारे में बता रहे हैं, जानिए।
1) रानीखेत
कैंची धाम से लगभग 70 किलोमीटर दूर रानीखेत एक खूबसूरत शहर है। यह हिल स्टेशन अपने हरे-भरे घास के मैदानों, घने जंगलों और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर म्यूजियम के लिए फेमस है। शांति में कुछ समय बिताने के लिए रानीखेत सबसे अच्छी जगह है।2) मुक्तेश्वर
मुक्तेश्वर कैंची धाम से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शांत हिल स्टेशन है। इस जगह पर आप 350 साल पुराने शिव मंदिर को देखने जरूर जाएं। इस मंदिर से हिमालय के शानदार नजारों को देख सकते हैं। नेचर लवर्स और ट्रेकर्स को ये जगह जरूर पसंद आएगी।
3) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
फेमस जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कैंची धाम से बहुत दूर नहीं है। कैंची धाम से इस पार्क तक पहुंचने में तकरीबन 3 घंटे लगते हैं। अगर आप वाइल्ड लाइफ लवर हैं तो इस जगह पर जाएं और रोमांचक जंगल सफारी का मजा लें।
4) कौसानी
हिमालय के सुंदर नज़ारों की तलाश में हैं, तो कैंची धाम से लगभग 100 किलोमीटर दूर कौसानी का ट्रिप प्लान करें। यह छोटा सा गांव है, लेकिन इस जगह से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली जैसी चोटियों के लुभावने नजारों को देख सकते हैं। कौसानी अपने चाय के बागानों के लिए भी फेमस है।5) बिनसर
बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए, बिनसर जाएं। ये जगह अपने घने जंगलों और वाइल्डलाइफ सैंचुरी के लिए फेमस है। बर्ड लवर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए ये एक बेहतरीन जगह है।
