उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के बारा जिलों में पंचायत चुनाव 24और 28 जुलाई को होंगे जिसके लिए 63812 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन पत्रों की जांच 9जुलाई तक चलेगी,और 10से 11 जुलाई तक नाम को वापस लिए जा सकेंगे। ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर कम नामांकन हुए हैं, जिसमें कई पद खाली रह सकते हैं।त्रिस्तरीय पंचायतों मैं66,418 चुनाव के लिए दो जुलाई से प्रारंभ हुई नामांकन प्रक्रिया ने शनिवार को भ्रम लिया।नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों और जिला मुख्यालयों में नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के लिए भीड़ उमड़ी रही।
अंतिम दिन हुए नामांकन 31662 नामांकन इसका उदाहरण है।ग्राम प्रधान के 7499 पदों के लिए 22028 और ग्राम पंचायत सदस्य के 55587 पदों के लिए 28248 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं
