उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जया शर्मा के घर जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, मातम का शोर तेज हो गया. बड़ी बहन पिंकी छोटी बहन जया का शव लेकर जैसे ही घर में घुसी मां इतना कहते बेहोश हो गई कि पहले सोनाली, फिर अभिषेक और अब तू भी जया…भगवान बेटी की जगह मुझे उठा लेता. पिता विनोद शर्मा को जैसे होश ही नहीं रहा. बिलखते हुए बोले सोचा था तेरी डोली उठाऊंगा पर मेरी किस्मत में तो तेरी अर्थी उठाना लिखा था।राजस्थान में हुआ एक भीषण सड़क हादसा लखनऊ के दो परिवारों पर कहर बनकर टूटा. कार और पिकअप की टक्कर में जया शर्मा और नमन चतुर्वेदी समेत चार लोगों की मौत हो गई. जैसे ही जया और नमन के शव लखनऊ के उनके घर पहुंचे कोहराम मच गया. मां-बाप के आंसू थम नहीं रहे थे, हर किसी की आंखें नम थीं. लेकिन जया के परिवार की कहानी तो दर्द से भी ज्यादा भयावह है. पहले परिवार की बड़ी बेटी सोनाली, फिर बेटा अभिषेक और अब बेटी जया सड़क हादसे में परिवार से दूर जा चुके हैं. तीन-तीन बच्चों को सड़क हादसे में खो चुकी मां मंजू और पिता विनोद पूछ रहे हैं – हे भगवान! हमारे साथ ये क्या कर रहे हो।
