उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। चुनाव आयोग की ओर से उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटे जा रहे हैं। इसमें कई मजेदार चुनाव चिन्ह भी शामिल हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) जहाज की उड़ान भरेंगे तो प्रधान चलाएंगे फावड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनावों में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के लिए ऐसे ही कुल 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं।इसमें पंचायत की सबसे छोटी इकाई यानि पंचायत सदस्य पद के लिए 18, प्रधान पद के लिए 40, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 36 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 40 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतपत्र में प्रत्याशियों के नाम नहीं होते हैं। ऐसे में चुनाव चिह्न ही प्रत्याशी की पहचान होती है। ऐसे में प्रत्याशियों को मिने वाले चुनाव चिन्ह मतदाताओं के बीच विशेष महत्व रखते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 24 जुलाई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 14 जुलाई और दूसरे चरण 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे।
मतदान प्रक्रिया: एक व्यक्ति डालेगा चार वोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतदान होता है। यानी एक मतदाता चार वोट डालेगा। इन चुनावों के बाद उप प्रधान का चुनाव बैलेट से होगा। अलबत्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव जिला और क्षेत्र पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि एकल संक्रमणीय पद्धति से करते हैं।
कुछ ऐसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे
क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए महिला पर्स, नारियल, लौकी, जहाज, पानी का जहाज, कांटा, गुड़िया, टेबल लैप, टार्च जैसे चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सीढ़ी, हथौड़ा, सैनिक, सीटी, थर्मस, ताला, ढोलक, तराजू जैसे चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। वहीं प्रधान पद के प्रत्याशियों को ड्रम, फावड़ा, बस, बाल्टी, दीवार, तांगा, धनुष चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा पंचायत सदस्य पद के लिए सेब घड़ा, शंख, चम्मच, डमरू जैसे चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।
आबकारी विभाग ने पकड़ी बीस पेटी अवैध शराब
पंचायत चुनाव में अवैध शराब की रोकथाम के लिए गठित प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को मियांवाला में 20 पेटी अवैध शराब पकड़ी। जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि मियांवाला से बालावाला की ओर कार में अवैध शराब ले जाई जा रही है। टीम ने कार समेत आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी चीकू फरार हो गया। कार में 20 पेटी अवैध शराब मिली। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, विजेंद्र भंडारी, वीरेंद्र कुमार जोशी, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, राकेश, भास्कर, भीम, दीपेंद्र, नौशाद, अमित, सूरज उपस्थित रहे।
