उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पथरी। ऊर्जा निगम की ओर से मोबाइल रिपयेरिंग की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को एक साल का 22 लाख रुपये का बिजली का गलत बिल भेज दिया गया। भारी भरकम राशि का बिल देख कर दुकानदार के होश उड़ गए।बिल्लू चौहान निवासी गांव हरसीवाला का कहना है कि उसकी गांव बादशाहपुर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। उसने पिछले साल बिजली के बिल का भुगतान किया था। उसके पास बिजली के बिल के भुगतान की रसीद है। पिछले महीने उसकी दुकान का बिजली का मीटर बदला गया था और स्मार्ट मीटर लगाया गया। स्मार्ट मीटर के कारण ही उसका बिजली का गलत बिल आया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।
